दिवाली के मौके पर इस बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ रिलीज हो रही है. इस हॉरर- कॉमेडी रोमांटिक फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बना हुआ है, लेकिन आज आपको पिछले साल रिलीज हुई एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका बुरा हाल हो गया था. पिछले साल दिवाली के मौके पर एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें एक नहीं दो नहीं, बल्कि सितारों की टोली नजर आई थी.
बिहार चुनाव से ठीक पहले RJD उम्मीदवार के घर पुलिस की रेड, राजन हत्याकांड में करीबी हुआ गिरफ्तार
फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर दमदार पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम के किरदार में लौटे हैं. उनके साथ रोहित शेट्टी के ‘कॉप यूनिवर्स’ के बाकी सुपरहीरो भी जुड़ते हैं — अक्षय कुमार (वीर सूर्यवंशी) और रणवीर सिंह (संग्राम भालेराव उर्फ सिंम्बा).इस तिकड़ी के अलावा फिल्म की स्टारकास्ट में करीना कपूर खान (अवनी सिंघम), दीपिका पादुकोण (लेडी सिंघम एसपी शक्ती शेट्टी), टाइगर श्रॉफ (एसीपी सत्य बाली), अर्जुन कपूर (मुख्य विलन जुबैर हैफीज़), और जैकी श्रॉफ (ओमर हैफीज़) जैसे नाम शामिल हैं.
रोहित शेट्टी का नाम आते ही दर्शकों के दिमाग में गाड़ियों के उड़ते स्टंट, जोरदार एक्शन और पुलिस यूनिफॉर्म की शान चमकने लगती है. पिछले साल दिवाली के अवसर पर रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से उन्होंने अपने इस भव्य ‘कॉप यूनिवर्स’ को एक और नया आयाम दिया है.