दिल्ली सरकार ने एक सफाई कर्मचारी के परिवार को एक करोड़ रुपए दिया है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक करोड़ रुपए का चेक इस परिवार को सौंपा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वीर कोरोना योद्धाओं के बलिदान को देश सलाम करता है।
लोगों की सेवा में गंवाई अपनी जान
दरअसल, सफाई कर्मचारी कमलेश लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में काम करती थी। कोरोना काल में लोगों की सेवा करते-करते वह संक्रमित हो गईं और अपनी जान गंवा दी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि पूरी मानवता के लिए कोरोना महामारी एक भयानक संकट था। इसने सभी के मन में डर पैदा किया था, मगर कोरोना योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर दिल्ली को इस संकट से उबारे। डॉक्टर, मेडिकल स्टाप, सहायक स्टाफ, सफाई कर्मचारी ने दिन-रात इस महामारी से लड़ाई लड़ी। लोगों की सेवा करते-करते खुद शहीद हो गए। ऐसे में सरकार ने 30 कोरोना योद्धाओं को यह सम्मान राशि दी है।