JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में नवीन कला केंद्र द्वारा शहर के कलाकारों के भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने हेतु एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें डांस, सिंगिंग और ड्राइंग के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में डांस, सिंगिंग एवं पेंटिंग के क्षेत्र से जुड़े लोग जज के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में महिला शक्ति समाजसेवी सह कांग्रेस नेत्री अपर्णा गुहा मौजूद रही। सभी ने मिलकर द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान मौजूद तमाम प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। बता दें इस ऑडिशन राउंड में चयनित प्रतिभागियों को अगले राउंड में भेजा जायेगा। लगातार नवम्बर महीने तक यह राउंड चलेगा। साथ ही नवम्बर महीने में ही इसका फाइनल होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सेलिब्रेटी जज सलमान युसूफ खान मौजूद रहेंगे। आयोजकों ने कहा कि शहर के युवाओं को निखारने का यह एक मंच है और इसके माध्यम से उनके कला को और निखारा जा सकता है।
मिथिलांचल से फिर रफ्तार पकड़ेगी नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’.. आज मधुबनी को मिलेगा 391 करोड़ का विकास पैकेज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले चरण की समृद्धि यात्रा (Samriddhi Yatra Phase 2) समाप्त करने के बाद आज से दूसरे चरण...




















