DHANBAD: धनबाद में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला। शनिवार देर रात बिग बाजार के पास फॉर्च्यूनर JH 10 CL 0026 अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई। जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वही गाड़ी का चालक घायल हो गया। गाड़ी पलटने से अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर स्थानीय सरायढेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।मौके पर पुलिसकर्मी ने बताया कि घायल एक हिंदूवादी संगठन के नेता उदय प्रताप सिंह की गाड़ी है, जिसे पेट्रोल पंप संचालक चंदन सिंह का बेटा चिरंजीवी चला रहा था। बिग बाजार की तरफ से तेज रफ्तार में गाड़ी आ रही थी। जिसके बाद अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई।
अचानक सचिवालय पहुंच गये CM नीतीश.. बोले- जल्दी-जल्दी सब काम करा लीजिये
सीएम नीतीश कुमार आज अचानक मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और...