बिहार विधानमंडल के बजट सत्र अब अंतिम दौर में है। 28 मार्च को बजट सत्र चलना था। लेकिन सरकार ने सदन की कार्यवाही एक दिन घटा दी है, अब 27 मार्च तक ही विधानसभा का सत्र चलेगा। बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल की शुरूआत हुई। संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने सदन में यह प्रस्ताव लाया।सदन में बहुत के आधार पर प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। इस तरह से शुक्रवार को सभा की कार्यवाही नहीं होगी। 27 तारीख को ही विधानमंडल की कार्यवाही खत्म हो जाएगी। शुक्रवार को आयोजित बिहार विधानसभा की बैठक नहीं होगी।

बिहार विधानसभा के बजट सत्र खत्म होने वाला है, इसको लेकर आज बिहार विधानसभा के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ सभी लोगों ने फोटो सेशन में भाग लिया. बिहार विधानसभा के कैंपस में यह फोटो सेशन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ पार्टी के सभी बड़े नेता, विधायक मौजूद थे. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सभी नेताओं एक साथ फोटो सेशन में भाग लिया।
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पटना में प्रदर्शन.. कई राजनीतिक दल विरोध में, चंद्रशेखर रावण भी हुए शामिल
इससे पहले आज बिहार विधानसभा में स्पीकर नंदकिशोर यादव ने जैसे ही प्रश्नकाल की शुरूआत की, विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। मंत्री विजय कुमार चौधरी बोल रहे थे, इसी बीच विपक्षी सदस्य भी अपनी बात कहना चाह रहे थे। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि यह कोई तरीका नहीं है, महबूब साहब आप बैठ जाइए, हमारी बात सुन लीजिए। स्पीकर के आग्रह को खारिज करते हुए विपक्षी सदस्य वेल में पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। कुर्सी भी उठा ली।

इस दौरान स्पीकर ने हंगामा कर रहे विपक्षी विधायकों को चेताया और कहा कि मेज पलटने पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का तरीका नहीं है। आप लोग लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते। स्पीकर बार-बार चुप कराते रहे। इसके बाद भी विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए। तब स्पीकर नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इस दौरान उन्होंने हंसते हुए यह भी कहा कि सदन अब समाप्ति की ओर है। चलिए बाहर चल कर ग्रुप फोटो खिंचा लेते हैं।