[Team Insider]: पटना में इन दिनों बढ़ते अपराध (Crime) और बेखौफ अपराधियों (Criminals) का कहर देखा जा रहा है। घटना राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटाड़ पुल से सटे पोस्टल पार्क की है। जहां जीम ट्रेनर को अपराधी ने 200 लोगों के बीच में गोली मार दी।
सैकड़ों लोगों के बीच से अपराधी फरार
शुक्रवार की देर शाम करीब पौने पांच बजे, जिम संचालक 23 वर्षीय सन्नी कुमार की हत्या के नीयत से अपराधी ने जबड़े में गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी सैकड़ों लोगों के बीच से भी आसानी से फरार हो गया। CCTV फुटेज में देखने से पता चला कि, अपराधी ने सन्नी नामक युवक को गोली मारी और आराम से भीड़ के बीच से चलते बन गए। वहीं सन्नी घायल अवस्था में गिर गया। CCTV में अपराधी का चेहरा दिख रहा हैं। उसने सन्नी पर दो राउंड फायरिंग की। वहीं भागने के दौरान जिस मोटरसाइकिल से अपराधी आया था। वह जल्दी में वहीं छोड़ कर भाग गया हैं। पुलिस अब CCTV फुटेज की सहायता से हर बिंदुओं पर जांच कर रही हैं।