बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने भ्रष्टाचार और अवैध संपत्ति पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि जो भी गरीब जनता के पैसे की लूट में शामिल है, उसकी संपत्ति कानून के तहत ज़रूर जब्त की जाएगी। उनका यह बयान उन मामलों की ओर इशारा करता है, जहां राजनीतिक और व्यावसायिक हस्तियों पर गरीबों से ठगी करने के आरोप लगे हैं। नवीन ने साफ कहा कि “यह स्पष्ट है कि जिसने भी गरीब जनता के पैसे की हेराफेरी की है, सरकार उसकी संपत्ति पर कानूनी दायरे में कब्जा करेगी।”
‘सत्ता के लिए कांग्रेस के सामने झुक गए उद्धव ठाकरे’
बिहार के मंत्री ने शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी करारा हमला बोला। उन्होंने ठाकरे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि आज उद्धव ठाकरे जिस स्थिति में हैं, वह उनकी खुद की गलत राजनीतिक चालों का नतीजा है। नितिन नवीन ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने जिनके खिलाफ बालासाहेब ठाकरे ने हमेशा आवाज उठाई, आज उन्हीं कांग्रेसियों के सामने नतमस्तक हो गए हैं। वे सत्ता के मुद्दे पर किसे क्या समझाएंगे?