इर्स्टन रेलवे के मालदा टाउन स्टेशन में 31 अगस्त से लेकर 05 सितंबर तक रेल प्रशासन प्री एनआई और एनआई का कार्य कर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य करेगी। इस दौरान टाटानगर से गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि तीन लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। ये ट्रेनें अब अपने सामान्य मार्ग (रामपुरहाट, गुमानी, मालदा टाउन) के बजाय आसनसोल, झाझा, बरौनी और कटिहार के रास्ते चलेंगी।
रद्द होने वाली ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 15639 (पुरी-कामाख्या एक्सप्रेस): 2 सितंबर 2025 को रद्द रहेगी।
- ट्रेन नंबर 15640 (कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस): 31 अगस्त 2025 को रद्द रहेगी।
ये दोनों ट्रेनें खड़गपुर, आद्रा और चक्रधरपुर रेल मंडलों के तहत टाटानगर से गुजरती हैं और यार्ड रीमॉडलिंग के कारण इनका परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।
सुपौल कांड: सरकारी कार्यक्रम में नशे में धुत मत्स्य पदाधिकारी गिरफ्तार, DM ने कराई सख्त कार्रवाई
परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनें
तीन लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, जो अब आसनसोल, झाझा, बरौनी और कटिहार होकर चलेंगी:
- ट्रेन नंबर 15629 (ताम्बरम-सिलघाट टाउन नागांव एक्सप्रेस): 1 सितंबर 2025 को ताम्बरम से रवाना होने वाली यह ट्रेन रामपुरहाट, गुमानी, और मालदा टाउन के बजाय आसनसोल, झाझा, बरौनी, और कटिहार के रास्ते सिलघाट टाउन तक जाएगी।
- ट्रेन नंबर 22501 (सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु-न्यू तिनसुकिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस): 2 सितंबर 2025 को बेंगलूरु से रवाना होने वाली यह ट्रेन रामपुरहाट, गुमानी और मालदा टाउन के बजाय रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, मुंगेर, खगड़िया और कटिहार के रास्ते न्यू तिनसुकिया तक चलेगी।
- ट्रेन नंबर 22503 (कन्याकुमारी-डिब्रुगढ़ विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस): 1 सितंबर 2025 को कन्याकुमारी से रवाना होने वाली यह ट्रेन भी रामपुरहाट, गुमानी, और मालदा टाउन के बजाय रामपुरहाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, मुंगेर, खगड़िया और कटिहार के रास्ते डिब्रुगढ़ तक जाएगी।