भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट आज, 2 जुलाई 2025 से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में शुरू हो रहा है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा, और टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। पहले टेस्ट में लीड्स के हेडिंग्ले में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है।
‘कैप्टन कूल’ ही नहीं, ‘हिटमैन’ और ‘मास्टर ब्लास्टर’ का भी हो चुका है ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन
भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे, जिसमें यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147), और ऋषभ पंत (134) ने शतक लगाए। इंग्लैंड ने जवाब में 465 रन बनाए, जिसमें ओली पोप (106) और हैरी ब्रूक (99) ने अहम योगदान दिया। दूसरी पारी में भारत ने 364 रन बनाकर इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य दिया, जिसको बेन डकेट की 149 रनों की शानदार पारी की मदद से इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार बेन डकेट को दिया गया।
बिहार मौसम अपडेट: जुलाई में कमजोर मॉनसून, आज कई जिलों में भारी बारिश, पटना में येलो अलर्ट
पहले टेस्ट मैच के हार के कारणों में खराब फील्डिंग, निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान न देना और बुमराह को छोड़कर किसी दूसरे गेंदबाज का प्रभावहीन होना था। अगर भारत को दूसरा टेस्ट मैच जीतना है तो इन कमियों को दूर करना होगा खासकर स्लिप में कैचिंग। पिच को देखते हुए भारत दो स्पिनर के संग उतर सकता है।