पटना में आज RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वक्फ कानून, महागठबंधन की राजनीति और पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर कई अहम बयान दिए।
मनोज झा ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वक्फ कानून के पास होने की जानकारी तक नहीं थी। उन्होंने कहा कि “यह कानून चुपचाप पास हो गया है, और सीएम को शायद इसकी भनक तक न हो। इस मामले में सबसे पहले आरजेडी ने ही पिटीशन दायर की थी। यह कोई सियासी मुद्दा नहीं है, बल्कि संविधान और अधिकारों का सवाल है।”
उन्होंने कहा कि संसद में हो रही घटनाओं को लेकर लालू यादव, जो इन दिनों एम्स में भर्ती हैं, लगातार चर्चा करते रहते हैं। मनोज झा ने कहा कि “देश और बिहार की जनता का शुक्रगुजार हूं कि दोनों सदनों में हमारी मौजूदगी मजबूत रही। यह सिर्फ मुस्लिमों की नहीं, बल्कि हिंदू, सिख समेत सभी समुदायों की लड़ाई थी।”
‘सीएम चेहरा कौन? सूरज पूरब से ही उगता है’
महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर पूछे गए सवाल के जवाब में मनोज झा ने चुटीले अंदाज़ में कहा कि “सूर्य किधर उगता है? पूरब में। यह एक यूनिवर्सल सत्य है, और मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं।” उनके इस बयान को राजनीतिक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
बंगाल हिंसा पर बयान
पश्चिम बंगाल में हालिया हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए झा ने कहा कि “हिंसा और प्रदर्शन कहीं भी नहीं होने चाहिए। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। इस मामले को केंद्र और राज्य सरकार दोनों को गंभीरता से देखना चाहिए।”
मनोज झा के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से साफ है कि आरजेडी आने वाले दिनों में न सिर्फ बिहार की राजनीति में, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार है।