राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “बातचीत चल रही है.” तेजस्वी यादव माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ दिल्ली रवाना हुआ. कहा जा रहा है कि वह दिल्ली में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. जहां वह सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा करेंगे.
4 जनवरी तक कैंसिल रहेगी बिहार से चलने वाली यह ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल्स
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग कर रही है, जबकि तेजस्वी 53-54 सीटें देने को तैयार हैं. कल देर रात तेजस्वी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर बातचीत की. इस दौरान सीटों की संख्या को लेकर बात हुई.
तेजस्वी खरगे के बाद तेजस्वी राहुल गांधी में भी अंतिम दौर की बातचीत हो सकती है ,फिलहाल राहुल गांधी से किसी तरह की बात नहीं हुई है.





















