नरपतगंज. उच्च विद्यालय नरपतगंज में शुक्रवार को एनडीए की विधानसभा सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है. गुरुवार को फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार, बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ राम उदगार चौपाल सहित कई अधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लिया.
बिहार को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, इस दिन से शुरू होगा नियमित परिचालन
नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लात-घूंसे और कुर्सियाँ चलने लगीं और पूरा मैदान अखाड़े में तब्दील हो गया।सम्मेलन में मचे बवाल के बाद सुरक्षा व्यवस्था और संगठनात्मक तैयारी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जिस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री से लेकर कई दिग्गज नेता मौजूद थे, वहां इस तरह की अराजकता ने एनडीए की एकजुटता और कार्यकर्ताओं के बीच अनुशासन पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है।