बुधवार को पटना से बेंगलुरु जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में खराबी आ गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि यात्रियों को फ्लाइट से उतार कर विमान की जांच कर उड़ान भरा गया। बताया जा रहा है कि स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG-532 उड़ान भरने वाली थी। फ्लाइट को रनवे पर ले जाने के दौरान पायलट को खराबी महसूस हुई। जिसके बाद पायलट ने इसकी जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी और एटीएस को दी। जिसके बाद फ्लाइट को रनवे से साइड में लाया गया। रनवे पर फ्लाइट के रोके जाने के बाद प्लाइट पर सवार 142 यात्री सहम गए। हालांकि यात्रियों से फ्लाइट को खाली कराने के बाद टेक्निकल टीम ने पूरे विमान की बारीकी से जांच की। करीब पांच घंटे के बाद फ्लाइट को रवाना किया गया। इसमें चार घंटे से भी ज्यादा समय लग गया। फ्लाइट जहां शाम 6:40 बजे उड़ान भरने वाला थी वहीं खराबी के कारण रात 11 बजे उड़ान भरी।
Bihar IAS Transfer-Posting: सीनियर-जूनियर IAS अफसरों की ट्रांसफऱ-पोस्टिंग
बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण(Bihar IAS Transfer-Posting) किया है। इस...