नोबेल शांति पुरस्कार के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पूरा जोर लगा दिया. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने दुनिया भर में 8 युद्ध रुकवाए हैं. हालांकि उन्हें इस वर्ष के नोबेल पुरस्कार से तो मरहूम रहना पड़ा, जब शुक्रवार, 10 अक्टूबर को वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो का नाम पीस प्राइज के लिए घोषित किया गया. उन्होंने भी राजनीतिक और नैतिक परिपक्वता दिखाते हुए इस अवॉर्ड को ट्रंप को समर्पित किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और हमास के बीच शांति योजना को लागू करवाने के लिए यहूदी देश की यात्रा पर हैं. डोनाल्ड ट्रंप को इस यात्रा के दौरान इजरायल का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘इजरायली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ ऑनर’ प्रदान किया जाएगा. राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग ने घोषणा की कि यह सम्मान ट्रंप को गाजा से बंधकों की रिहाई में उनकी भूमिका और शांति की नींव रखने के प्रयासों के लिए दिया जाएगा.
इजरायली राष्ट्रपति ने आगे कहा, “उनके हाथों में इजरायली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ ऑनर सौंपना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा.” रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रंप को आज इस पुरस्कार की औपचारिक जानकारी दी जाएगी.






















