उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के भगत की कोठी यार्ड में तकनीकी कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी। यह ट्रेनें 22 फ़रवरी से 25 फरवरी तक रद्द रहेंगी।
आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 12480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 23 फरवरी को (1 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी, वह बासनी तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बासनी-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा 23 व 24 फरवरी को (2 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया फलौदी-बीकानेर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह बीकानेर, नागौर, डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 22 व 23 फरवरी को (2 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-मेडता रोड-बीकानेर-फलौदी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह डेगाना, नागौर व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 16312, काचुवेली-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 22 फरवरी को (1 ट्रिप) कोचुवेली से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड जं.-फुलेरा-मेडता रोड बाइपास होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह फुलेरा, डेगाना, मेडता बाइपास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 22473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो दिनांक 24 फरवरी को (1 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेडता बाइपास-फुलेरा-मारवाड जं. होकर संचालित होगी। एवं परिवर्तित मार्ग में यह मेडता बाइपास, डेगाना, फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 23 फरवरी को (1 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेडता बाइपास-फुलेरा-मारवाड जं. होकर संचालित होगी। एवं परिवर्तित मार्ग में यह मेडता बाइपास, डेगाना, फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
प्रयागराज महाकुंभ: भगदड़ के बाद ट्रेनों पर असर, बिहार की 39 ट्रेनें रद्द, सड़कों पर जाम
गाड़ी संख्या 22738, हिसार-सिकन्दराबाद रेलसेवा जो 23 फरवरी को (1 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रतनगढ-डेगाना-फुलेरा- मारवाड जं. होकर संचालित होगी। एवं परिवर्तित मार्ग में यह लाडनूं, डेगाना, फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जमूतवी रेलसेवा जो 23 व 24 फरवरी को (2 ट्रिप) गांधीनगर कैपिटल से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड जं.-फुलेरा-मेडता बाइपास-बीकानेर होकर संचालित होगी। एवं परिवर्तित मार्ग में यह अजमेर, फुलेरा, डेगाना, मेडता रोड व मेडता बाइपास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा जो 22 व 23 फरवरी को (2 ट्रिप) जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेडता बाइपास, फुलेरा-मारवाड जं. होकर संचालित होगी। एवं परिवर्तित मार्ग में यह मेडता बाईपास, डेगाना, फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा जो 23 व 24 फरवरी को (2 ट्रिप) लालगढ से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-मेडता बाइपास, फुलेरा-मारवाड जं. होकर संचालित होगी। एवं परिवर्तित मार्ग में यह मेडता बाइपास, डेगाना, फुलेरा व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 14708, दादर – लालगढ रेलसेवा जो 22 व 23 फरवरी को (2 ट्रिप) दादर से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड जं.-फुलेरा-मेडता बाइपास-बीकानेर होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह अजमेर, फुलेरा, डेगाना, मेडता रोड व मेडता बाइपास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
रद्द रेल सेवाएं (प्रारभिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 22483, जोधपुर-गांधीधाम रेलसेवा दिनांक 22व 24 फरवरी को (2 ट्रिप) रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 22484, गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा 23 व 25 फरवरी को (2 ट्रिप) रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा 23 व 24 फरवरी को (2 ट्रिप) रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 23 व 24 फरवरी को (2 ट्रिप) रद्द रहेगी।