बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन पूरे एक्टिव मोड में है। दो बैठक के बाद महागठबंधन की कल तीसरी महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। दीघा-आशियाना रोड स्थित दीघा रिसॉर्ट में इंडियन अलायंस के सभी घटक दल के नेता इसमें शामिल होंगे। राजद, कांग्रेस, वीआईपी, लेफ्ट की तीनों पार्टियों के नेता, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, प्रधान सचिव, विधायक, सांसद, MLC मौजूद रहेंगे।
को-ऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और लेफ्ट की तीनों पार्टियां यानी CPM, CPI और CPI-M के नेता, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। हर जिले में क्या एक्टिविटी रहेगी, कैसे तालमेल बनाएं, इस पर बात होगी। सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को टास्क दिया जाएगा।
बिहार में ओवैसी.. किशनगंज के बहादुरगंज से पाकिस्तान को ललकारा, कहा- तुम्हारी औक़ात नहीं
17 अप्रैल को महागठबंधन की पहली बैठक राजद कार्यालय में 3 घंटे तक चली थी। इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था। उसके बाद पटना के कांग्रेस दफ्तर में 24 अप्रैल को महागठबंधन की दूसरी बैठक हुई थी। यह बैठक 1 घंटे 15 मिनट तक चली। हालांकि इन दोनों बैठक में पिछली बैठक में भी कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने CM फेस पर सीधे कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन यह जरूर स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी ही महागठबंधन को लीड करेंगे।
वहीं तेजस्वी यादव ने दूसरी बैठक में कहा था, ‘ये तो तय है कि जब तक चुनाव है तब तक चेहरा मुख्यमंत्री नीतीश है। चुनाव के बाद ऐसा नहीं होगा। हम लोगों का तो तय है कि हमारा जो चेहरा होगा वो ही CM बनेगा। जदयू खत्म हो गई है, वो बीजेपी बन गई है।’