दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। बीजेपी को मिली प्रचंड जीत से जहां एनडीए नेताओं ने खुशी का लहर है। दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में एनडीए नेताओं का कहना है कि दिल्ली झांकी है बिहार अभी बाकी है। वहीं अब एनडीए के इस दावे पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला किया है।
2025 के दिल्ली चुनाव में बिहार का रहा दबदबा… 5 प्रत्याशियों को मिली जीत
रविवार की सुबह तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर बड़ा बयान दिया। साथ ही जीत का जश्न मना रहे एनडीए नेताओं को सलाह भी दिया। दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “जनता ही मालिक है और वही फैसला करती है। यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। जनता जिसे चाहती है, उसे सत्ता में लाती है। निश्चित रूप से 27 साल बाद भाजपा की सरकार बन रही है। हमारी उम्मीद है कि वे अपने वादों को पूरा करेंगे और यह केवल जुमलेबाजी तक सीमित नहीं रहेगा।
वहीं भाजपा नेताओं के “दिल्ली झांकी है, बिहार अभी बाकी है” वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा, “यह बिहार है, यहां समझाना पड़ेगा।” मालूम हो कि तेजस्वी बिहार के राज्यपाल आरिफ मो. खान से मुलाकात के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। वहीं आज तेजस्वी वापस पटना आए हैं।