फतेहपुर (उत्तर प्रदेश): जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र में एक मां ने अपनी बेटी को जबरन उठा ले जाने और बदनाम करने की धमकी को लेकर पुलिस में गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी युवक की पहचान वसी के रूप में हुई है, जो बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जिगनी गांव का रहने वाला है। पीड़िता का आरोप है कि वसी लगातार एक सप्ताह से उनके पति के मोबाइल पर कॉल कर बेटी से शादी करने का दबाव बना रहा था। युवक ने साफ शब्दों में धमकी दी कि यदि लड़की का निकाह उससे नहीं कराया गया, तो वह उसे जबरन उठा ले जाएगा और बदनाम करने से भी पीछे नहीं हटेगा।
शादी तय होते ही बढ़ गया दबाव
महिला ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी किसी अन्य जगह तय कर दी है। इसके बाद से वसी और अधिक आक्रामक हो गया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने लड़की के होने वाले ससुराल पक्ष में भी फोन कर लड़की के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं और शादी तोड़ने की कोशिश की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। फतेहपुर पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।