TAMAR : बुंडू अनुमंडल के दशम फॉल थाना क्षेत्र के लोआहातु में दशम फॉल पुलिस ने डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में अवैध अफीम के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों दशम फॉल लोआहातु गांव के समीप अफीम बेचने के फिराक में निकले हुए थे। पुलिस की चेकिंग में शक होने पर होंडा शाइन बाइक पर जा रहे लोगों को रोका गया। तलाशी लेने पर इन लोगों के पास 2 किलो अफीम पाया गया। ये तीनों लोआहातु के बड़ेदा तथा आड़ाडीह के निवासी है। तीनों व्यक्ति चतरा जिले के कृष्ण कुमार सिंह को अफीम बेचने के लिए रांची जा रहे थे। अजय कुमार ने कहा कि बीते 3 दिनों में सोनाहातू, तमाड़ तथा दशम फॉल थाना से लगातार अफीम तथा डोडा की धरपकड़ की गई है। अब खरीदार की तलाश की जा रही है।
Air India Plane Crash : AI 171 विमान दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट पर उठे सवाल.. पायलट संघ ने जांच की निष्पक्षता पर जताई चिंता
Air India Plane Crash : 12 जून को हुई एयर इंडिया की उड़ान AI 171 की दुर्घटना पर विमान दुर्घटना...