छपरा से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बालिका गृह से कूद कर चार बच्चियां भागी लेकिन एक बच्ची छत से कूदने के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे बालिका गृह में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। जबकि तीन बच्चियां कूद कर भाग निकलने में सफल रही है। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बच्ची को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके सिर में लगे गंभीर जख्म को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है।
इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मामले में पूछे जाने पर बालिका गृह की सुपरिंटेंडेंट फराह खातून ने बताया कि देर रात्रि बालिका गृह के कमरे की खिड़की खोलकर कर बच्चियां छत के रास्ते कूद कर भागी, जिसमें तीन बच्चियां भाग निकलने में सफल रही और एक बच्ची को काफी चोट लग गई। जहां से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।