बगहा दो प्रखंड कार्यालय के आवासीय कॉलोनी में शर्ट सर्किट से आग लगने के कारण तीन घर जल गए। आग लगने के बाद घर में रखा एक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, जिससे आग ने विकराल रूप धर लिया। इस घटना में लाखों की सम्पति का नुकसान हुआ है। वार्ड पार्षद अखिलेश कुमार ने बताया कि जले हुए घरों में एक गृहस्वामी के घर शादी थी। उसका भी सारा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो कई घर आग की जद में आए होते। वहीं दूसरी तरफ एक अन्य आगलगी की घटना में देर रात 9 घर धू धू कर जल गए। घटना बगहा एक प्रखंड के विशम्रापुर की है। जहां रात में खाना बनाने के दौरान छिटकी चिंगारी ने 9 घरों को अपने आगोश में ले लिया।
NDA की एकजुटता से परेशान है विपक्ष.. मोदी-नीतीश की फोटो पर बोले विजय चौधरी
बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है, जब राजधानी पटना समेत कई जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और...