धनबाद: गुरूवार को पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार गुप्ता ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजन कर बताया कि धनबाद पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि इस दौरान उन्हे एक एयर गन, दो बाइक, दो मोबाइल सहित 1 लाख 31 हजार रुपये भी बरामद हूए है। अगे इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि कलियासोल के संजय मंडल अपनी कार से जामताड़ा से चालधोवा के रास्ते टुंडी थाना अन्तर्गत महाराजगंज जा रहे थे। तभी रास्ते में काशीटांड के पास करीब 11 बजे रात में अज्ञात अपराधियों नें उन्हें गाड़ी सहित अपहरण कर पाटकोल के जंगल में ले गए।
इसके बाद बदमाशों ने संजय मण्डल के मोबाइल से ही उनके परिजनों को कॉलकर दस लाख रूपए की फिरौती देने की बाज कही । इस दौरान परिजन द्वारा फिरौती मांगने के संबंध में टुण्डी थाना पुलिस को सूचना देते हुए दो लाख रुपए अपराधियों को दे दिया गया। वहीं तत्काल इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया गया। जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार गुप्ता, थाना टुंडी और पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा पाटकोल जंगल को घेराबंदी कर छापामारी किया गया। छापेमारी के क्रम में अपराधी पुलिस का दबाव देखकर अपहृत व्यक्ति संजय मण्डल को गाड़ी सहित छोडकर भागने लगे। इसके बाद सशस्त्र बल के सहयोग से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अपराधी फरार हो गया। बता दें गिरफ्तार अपराधियों में टुंडी थाना क्षेत्र के संग्रामडीह के हकीम शाह, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के धरियो, महबोनी के सिकन्द्र साह और टुंडी थाना क्षेत्र के सिधुआटांड के अफजल साह को गिरफ्तार किया है।