CHATRA : चतरा पुलिस ने जिले में सक्रिय अन्तर्राज्ययीय चोर गिरोह का एक बार फिर भंडाफोड़ किया है। जिले के एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इटखोरी थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल की टीम ने थाना क्षेत्र के भुरकुण्डा-पितिज जंगल में चोरी कर लाए गये ट्रैक्टर की खरीद बिक्री की फिराक में जुटे झारखंड और बिहार के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार चोरों में एक बिहार के गया जिले का रहने वाला है जबकि दो चोर चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। गिरफ्तार चोर बिहार के गया जिला के बाराचट्टी थाना क्षेत्र मूसौना गांव निवासी संजीत कुमार व संजय कुमार यादव और कपिल कुमार यादव झारखंड के चतरा जिले अंतर्गत इटखोरी थाना क्षेत्र के बिंधानी गांव के रहने वाले हैं। चोरों ने उक्त ट्रैक्टर की चोरी कर इटखोरी के भुरकुंडा-पितिज जंगल में लाया था। जहां से तीनों चोरों को खरीद बिक्री की योजना बनाते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने बताया कि पुलिस की टीम ने एक बार फिर अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को दबोचने में सफलता पाई है। उन्होंने बताया की गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा के लिए जेल भेज दिया गया है।
Parliament Monsoon Session: 9 दिन बढ़ा, आयकर सुधार समेत 8 प्रमुख विधेयकों पर होगी चर्चा
Parliament Monsoon Session: केंद्र सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) को 9 अतिरिक्त दिनों के लिए बढ़ाने...