तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव के दूसरे राउंड की मतगणना के नतीजे सामने आ गए हैं। दूसरे राउंड में निर्दलीय उम्मीदवार बंशीधर ब्रजवाशी ने 3047 वोट हासिल कर बड़ी बढ़त बनाई है। वहीं, जनसुराज पार्टी के डॉ. विनायक गौतम 1645 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
आरजेडी के गोपी किशन 1451 वोटों के साथ तीसरे और जेडीयू के अभिषेक झा 1371 वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
इस राउंड में कुल वोटों की संख्या 9144 रही, जिसमें 856 वोट अवैध घोषित किए गए।