Anant Singh Firing Case: पटना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शनिवार को दिल्ली से कुख्यात अपराधी टीटू धमाका उर्फ चंदन को गिरफ्तार किया। यह आरोपी पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जनवरी में नौरंगा में हुई गोलीबारी में शामिल था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह दिल्ली के कापसहेड़ा थाना क्षेत्र के बिजवासन इलाके में छिपा हुआ है, जिसके बाद एक विशेष टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
कौन है टीटू धमाका?
टीटू धमाका लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उसके खिलाफ पंचमहला थाने में दो मामले पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा बाढ़, बड़हिया, मराची, वीरुपुर और झारखंड के रिखिया सहित विभिन्न थानों में उस पर कुल 14 मामले दर्ज हैं। वह हत्या, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराधों में पहले भी जेल जा चुका है।
अनंत सिंह फायरिंग केस से कैसे जुड़ा?
जनवरी 2025 में नौरंगा में हुई गोलीबारी की घटना में टीटू धमाका प्रमुख आरोपियों में से एक है। इस घटना में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। पुलिस का मानना है कि टीटू इस घटना में एक्टिव रूप से शामिल था और उसने फायरिंग की थी। गिरफ्तारी से पहले वह कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था और दिल्ली में छिपा हुआ था।