कोलकाता, 27 अप्रैल 2025: पश्चिम बंगाल की सियासत में एक बार फिर से धर्म और राजनीति का मुद्दा गरमाया हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को “नकली हिंदू” कहने पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने तीखा पलटवार किया है।
TMC नेता कुणाल घोष ने रविवार को कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए सुवेंदु अधिकारी के बयान की कड़ी निंदा की। घोष ने कहा, “ममता बनर्जी एक ब्राह्मण हिंदू परिवार से आती हैं और वे धर्मनिरपेक्ष हैं। वे सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। सुवेंदु अधिकारी, उनके पिता और उनके भाई लंबे समय तक ममता बनर्जी के साथ थे। सुवेंदु खुद TMC से विधायक, सांसद और मंत्री रहे हैं। तब उन्होंने ये सब क्यों नहीं सोचा? अब BJP में शामिल होने के बाद वे इस तरह की बातें कर रहे हैं, जो सिर्फ़ सियासी हथकंडे हैं।”
यह विवाद उस समय और तेज़ हो गया, जब हाल ही में सुवेंदु अधिकारी ने मार्च 2025 में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर BJP सत्ता में आई, तो वे TMC के मुस्लिम विधायकों को पार्टी से निकाल देंगे। इस बयान के जवाब में ममता बनर्जी ने BJP पर “नकली हिंदुत्व” का आरोप लगाया था, जिसके बाद सुवेंदु ने ममता को “नकली हिंदू” करार दिया।
पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ सालों से सांप्रदायिक राजनीति का मुद्दा उभरकर सामने आया है l BJP, TMC पर “तुष्टिकरण की राजनीति” का आरोप लगाती रही है।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बंगाल में हिंदू और मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण दोनों पार्टियों के लिए अहम रणनीति बन गया है। जहां BJP राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हिंदुत्व के मुद्दे को आगे ला रही है, वहीं ममता बनर्जी भी हिंदू मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुटी है।