टोयोटा (Toyota) ने अब ग्रामीण भारत में भी अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के टॉप मॉडल ZX+ के साथ छपरा जिले के सदर प्रखंड के पूर्वी तेलपा पंचायत में बड़े ही भव्य तरीके से एक कैंप आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन पूर्व मुखिया विनोद सिंह ने पंचायत भवन परिसर में किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और ऑटोमोबाइल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मौजूद टोयोटा कंपनी के सेल्स मैनेजर ने बताया कि अब शहरी नहीं, ग्रामीण क्षेत्र में भी टोयोटा गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। खासकर इनोवा क्रिस्टा ZX+ को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। यह गाड़ी न केवल बेहद आरामदायक है, बल्कि लंबी दूरी के सफर में बेहतरीन माइलेज भी देती है। ग्रामीण ग्राहक अब फीचर्स, सेफ्टी और स्टाइल के मामले में कोई समझौता नहीं करना चाहते। टोयोटा के सेल्स मैनेजर ने यह भी बताया कि मई 2025 में इनोवा ZX+ की बुकिंग पर विशेष छूट दी जा रही है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है, और कंपनी का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण ग्राहकों तक पहुंचना है।