छपरा जिले में परिवार में अनबन होने पर घर छोड़कर निकले युवक का शव आज रेलवे ट्रैक किनारे मिला। जानकारी के अनुसार जिले के मांझी रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर बुधवार को एक शव मिला। ट्रेन की टक्कर होने से शव क्षतविक्षत हो गया था। रेलवे ट्रैक किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सुचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। शव के पास मिले पर्स के आधार पर मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के मरहां गांव निवासी किशुन बिंद के पुत्र सुनील बिंद के रूप में हुई।
मृतक के घर कोहराम मच गया
शव की पहचान होने पर मृतक के परिजनों को सुचना दी गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात से ही मृतक घर से लापता था। मंगलवार शाम को परिवार में किसी बात की अनबन होने पर मृतक घर से निकल गया। मंगलवार को युवक की खोजबीन करने पर युवक का कही पता नहीं चल सका और आज युवक का शव मिलने की सुचना मिली। ट्रैक किनारे शव मिलने पर मौके पर पहुंची मांझी थाना पुलिस एवं जीआरपी ने शव को कब्जे में ले परिजनों को सुचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। जो पंजाब में रहकर परिवार का पालन पोषण करता था।