बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार को सदमे में डुबो दिया। सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के जोलहानियां गांव के एक परिवार की बोलेरो (स्कॉर्पियो) कार अनियंत्रित होकर एनएच-327ई पर थलहा के पास नहर में गिर गई। हादसे में पति-पत्नी और उनकी मासूम बेटी की मौक पर ही डूबने से मौत हो गई, जबकि चार बच्चे चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच निकले।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुपौल सदर थाना क्षेत्र के थलहा के पास नेशनल हाईवे-327ई पर पुलिया के निकट। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई। परिवार सहरसा के जोलहानियां से छठ पूजा के भोज समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। तेज रफ्तार के कारण बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 20 फीट नीचे नहर के गहरे पानी में जा गिरी। नहर का गेट बंद होने से पानी में तेज बहाव था।






















