रांची : ट्राई संस्था एवं एजेस फेडरल लाइफ के तत्वावधान में किशोरियों के। सशक्तिकरण, पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य के विषय पर राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, जगन्नाथपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य किशोरियों के बीच पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जागरूकता पैदा करना था। कार्यक्रम में किशोरी, समुदाय द्वारा उत्साहपुर्वक भाग लिया गया। ट्राई संस्था के तत्वावधान में कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुती की गयी, जिसमें पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य शिक्षा के महत्व के बारे में संदेशों को मनोरंजक तरीके एवं प्रभावी ढंग से व्यक्त किया गया। नाटक के माध्यम से किशोरियों को अपने दैनिक जीवन में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने एवं चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सभी किशोरियों को स्वच्छता किट और पौष्टिक खाद्य पैकेट वितरित की गयी। स्वच्छता किट में आवश्यक वस्तुएं जैसे सैनिटरी नैपकिन, साबुन जबकि खाद्य पैकेट में पौष्टिक खाद्य जैसे चना, गुङ, किशमिश एवं बादाम आदि का वितरण किया गया। ट्राई संस्था के सचिव उत्पल दत्त द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि इस कार्यक्रम से किशोरियों को न केवल स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा से संबधित महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने की प्रेरणा भी मिलेगी। किशोरियों के लिये यह कार्यशाला उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिये प्रेरित करेगा। गौरतलब है कि ट्राई एक संस्था है जो सामाजिक कल्याण और समुदाय के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करते हुए सकारात्मक प्रभाव एवं बदलाव हेतु कार्य कर रही है।
प्रायोजित कंपनी एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस भारत में एक प्रमुख जीवन बीमा प्रदाता है, जो नवोन्मेषी और ग्राहक – केंद्रित समाधानों की पेशकश के लिए समर्पित है। कंपनी कारपोरेट सोशल रेसपांसिबिलिटी के तहत समुदाय के जागरूकता एवं बदलाव का समर्थन कर समुदाय में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में 50 किशोरी, मुख्य अतिथि आनन्द मुर्ती वार्ड कमिशनर ( वार्ड न0 37 ), निर्मला कुमारी, (प्राचार्य, राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, जगन्नाथपुर), राजेश रंजन (शिक्षक), सुषमा सिंह, अनिल कुमार (शिक्षक) के साथ साथ ट्राई संस्था सचिव उत्पल दत्त, संस्था के स्वास्थ्य निदेशक निहाल नेथेनियल, प्रबंधक चंदन कुमार, शमी सहजाद, अमन बटलर, राधा सिंह, मनीष कुमार पांडेय उपस्थित थे।