अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Son Of Sardaar 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 15 दिन पहले ‘सन ऑफ सरदार-2’ का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें मृणाल ठाकुर के साथ एक्टर के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब इस एक्शन कॉमेडी फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर लोगों को खूब हंसा रहा है। ट्रेलर में एक शादी के लिए कर्नल जस्सी रंधावा पापड़ बेलते दिख रहे हैं। उनके और मृणाल ठाकुर की ट्रेलर में केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। वहीं मृणाल का लुक भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। दोनों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता की फिल्म मजेदार होने वाली है।
2 मिनट 56 सेकंड के ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर में कई पंचिंग लाइंस लोगों को मजेदार लग रही हैं। फिल्म का ट्रेलर देख फैंस मूवी के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सन ऑफ सरदार के पहले पार्ट के कुछ सींस के साथ होती दिखती है, जिसमें संजय दत्त से लेकर बिंदु दारा सिंह की झलक देखने को मिलती है।
सिंगर अरुण देव का गाना ‘खलबली’ रिलीज के साथ हुआ वायरल.. संजय बेदिया ने कहा- रूह को छू लेने वाला गीत
ट्रेलर की शुरुआत अंग्रेजी बेबे के पोल डांस से होती है, जिसे करते-करते वह अचानक गिरती हैं और मर जाती हैं। इस बीच जस्सी की मुलाकात तीन महिलाओं से होती है। एक को वह मजेदार डायलॉग कहते दिखते हैं। वह कहते हैं कि ‘तू पहले तो सिर्फ जनानी थी, लेकिन अब एक जनानी वो भी पाकिस्तानी..तुम हमारे देश पर बम फोड़ते हो हमारे देश…’।
अजय देवगन स्टारर सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुबरा सैत, विंदु दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया, साहिल मेहता जैसे सितारे नजर आएंगे। खास बात यह कि इस फिल्म में मुकुल देव को देख उनके फैंस काफी इमोशनल हो गये। यह मुकुल की आखिरी फिल्म हैं। एक्टर का 23 मई 2025 को निधन हो गया था। सन ऑफ सरदार 2 इस महीने ही 25 जुलाई 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाने वाली है।