पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत डीडीयू-गया-धनबाद रेल खंड पर हाई स्पीड ट्रेन परिचालन का स्पीड ट्रायल किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से यह ट्रेन गया जंक्शन होते हुए प्रधानखाटॉ (धनबाद) तक गई और इसकी हाई स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड किया गया। मात्र 4 घंटा से भी कम समय में यह ट्रेन डीडीयू मुगलसराय से चलकर धनबाद पहुंचेगी। सासाराम रेलवे स्टेशन पर इसके स्पीड ट्रायल को लेकर पूरी सावधानी बरती गई।
इस दौरान रेल प्रशासन के लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। बता दें कि आज शाम पुनः इसी ट्रेन का धनबाद से गया होते हुए मुगलसराय का अप लाइन में भी ट्रायल होगा। सासाराम रेलवे स्टेशन से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रायल ट्रेन सुरक्षित निकल गई। ट्रायल को देखते हुए शुक्रवार को लोगों को रेलवे ट्रैक से दूर रहने को कहा गया था। साथ ही अनाधिकृत स्थान से रेलवे लाइन पार न करने की सलाह दी गई थी। प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का प्रयोग करने की सलाह दी गई।
तेज गति की ट्रेनों के साथ ही, रेलवे ने गया-आनंद विहार, गया-दिल्ली और धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को बढ़ाने का भी फैसला लिया है. ये ट्रेनें अब जून के अंत तक जारी रहेंगी, जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल का परिचालन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को होगा। जबकि गाड़ी संख्या 03697 गया-दिल्ली स्पेशल 30 जून तक रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। ट्रेन संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब धनबाद से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है।