Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जिले गोरखपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। वहां ट्रेनिंग कर रहीं महिला सिपाहियों ने सेंटर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। रिक्रूट्स ने ये भी आरोप लगाया कि सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगाए गए और उनके वीडियो बनाए गए हैं। दरअसल ये पूरा मामला तब सामने आया जब ट्रेनिंग कर रहीं अविवाहित महिला रिक्रूट्स की प्रेग्रेंसी टेस्ट का आदेश हुआ।
Kanwar Yatra में अश्लील गाने और लड़कियों के नाच.. भड़क गईं अनुराधा पौडवाल, बोलीं- ‘ये बकवास बंद करो’
गोरखपुर के बिछिया स्थित पीएसी कैंप में यूपी पुलिस की ट्रेनी महिला सिपाहियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां बीते 21 जुलाई सभी रिक्रूट्स का हेल्थ चेकअप होना था। इसी बीच ये भी जानकारी सामने आई कि सभी महिला सिपाहियों की प्रेग्नेंसी की भी जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रेग्नेंसी जांच के आदेश आते ही महिला सिपाहियों का गुस्सा और नाराजगी फूटकर सामने आ गई और देखते ही देखते हड़कंप मच गया।

महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर के बारे में बताया कि सेंटर में मात्र 360 लड़कियों के रहने का इंतजाम है, लेकिन जहां 600 लड़कियां रह रही हैं। रिक्रूट्स के विरोध करने के बाद मौके पर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के ट्रेनर और ADG समेत पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और सबको समझाकर शांत कराया। इस मामले को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि कुछ ट्रेनी सिपाही बिजली और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया था लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से शांत है।
Bihar SIR: जो भारत के नहीं, उनका नाम कटा है.. विपक्ष के आरोपों का NDA नेताओं ने दिया जवाब
पीएसी के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके का जायजा लेने के लिए गोरखपुर भेजा गया प्रदर्शन के दौरान महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारियों से कहा कि बाथरूम में कैमरे लगे हुए हैं उसे हटाया जाए। ये मामला धीरे-धीरे राजधानी लखनऊ तक पहुंचा, महिला सिपाहियों ने ये भी कहा कि ट्रेनिंग सेंटर के पीटीआई अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। जिसके बाद ट्रेनिंग सेंटर के पीटीआई को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने X हैंडल पर लिखा है- मुख्यमंत्री योगी के राज की शोषण और अत्याचार की गाथा ! गोरखपुर में महिला रिक्रूटर्स के बाथरूम में कैमरे लगे हैं। अव्यवस्था से त्रस्त हुई महिलाएं, नहीं हो रही सुनवाई। प्रशासन व पुलिस मामले में त्वरित जांच कर कार्रवाई करे। वहीं कांग्रेस की ओर से भी एक्स पर लिखा गया है. यूपी में ‘डबल इंजन सरकार’ का कारनामा. गोरखपुर में महिला सिपाही ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आकर रोने लगीं। उन्होंने कहा- सेंटर में पीने का पानी नहीं है, बिजली नहीं है, पंखा नहीं है। यहां तक कि उन्हें खुले में नहाना पड़ता है। इसकी शिकायत करने पर उन्हें भद्दी गालियां दी गईं।