RANCHI : स्कूली एवं साक्षरता विभाग,झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तहत राष्ट्रीय विद्यालय खेल में झारखंड राज्य की भागीदारी को लेकर एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, जिमनास्टिक, तीरंदाजी एवं बैंड का विशेष प्रशिक्षण शिविर 21 से 25 दिन के लिए चलाई जा रही है। खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास हेतु उनके पढ़ाई के साथ साथ, पौष्टिक आहार, आवास इत्यादि की सुविधा हाउसिंग कॉम्पेक्स के फ्लैट्स एवं खेलगांव एथलेटिक्स स्टेडियम में की गई है।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी एस.जी.एफ.आई के नोडल पदाधिकारी धीरसेन ए.सोरेंग ने बताया कि खेलो झारखंड के तहत विद्यालय, प्रखंड, जिला स्तर एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर राज्य के विभिन्न जिलों के चयनित बच्चों को कैंप में खेल के साथ-साथ शिक्षा की सुविधा भी दी जा रही है, इसके लिए प्रशिक्षण उपरांत सभी अपने क्लास के अनुसार पढ़ाई कर रहे हैं।