बिहार में चुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बिहार में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार बिहार में 17 IPS अधिकारियों का तबादला एवं अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 11 अधिकारियों का तबादला और 6 को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
यूपीएससी में बिहार का जलवा.. टॉप 20 में तीन टॉपर ने बढ़ाया प्रदेश का मान
अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) पंकज कुमार दाराद आतंकवाद निरोधक दस्ता, पटना के अपर पुलिस महानिदेशक बनाये गये हैं। उन्हें (विधि-व्यवस्था) एवं विशेष निगरानी इकाई का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वही 1996 बैच के आईपीएस डॉ. अमित कुमार जैन को मद्य निषेध के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वो अभी कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक हैं।
तबादले की पूरी लिस्ट नीचे देखिये…

