बिहार पुलिस में होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोटकर से तंग होकर DIG अनुसूइया रणसिंह साहू ने 13 पन्नों का एक पत्र लिखा था। इसके तुरंत बाद अब नीतीश सरकार ने अनुसूइया रणसिंह साहू का तबादला कर दिया है।
प्रताड़ना का लगाया था आरोप
अपने पत्र में डीआईजी ने उसी डीजी शोभा अहोटकर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं, जिस पर कुछ माह पहले विभाग के तत्कालीन आईजी विकास वैभव ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। हालांकि उस मामले में विकास वैभव को ही किनारा कर दिया गया था। विकास वैभव को होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज से हटाकर पहले वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया और फिर योजना पर्षद में परामर्शी बना दिया गया। अब अनुसुइया रणसिंह साहू का भी तबादला हो गया है।
गृह विभाग ने अनुसुइया रणसिंह साहू के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है। अब उन्हें नागरिक सुरक्षा में डीआईजी सह उप निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
