बिहार सरकार ने पुलिस प्रशासन में एक अहम फेरबदल करते हुए बिहार पुलिस सेवा के 26 डीएसपी अधिकारियों का ट्रांसफर (26 DSP Transfer) और पोस्टिंग किया है। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। कई अनुमंडलों में एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) स्तर पर नई नियुक्तियां की गई हैं।
प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:
- अलय वत्स को मुजफ्फरपुर-1 (पूर्वी मुजफ्फरपुर) में एसडीपीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है।
- शैलेश प्रीतम को बनमनखी का एसडीपीओ बनाया गया है।
- सुनीता कुमारी को पुपरी अनुमंडल में एसडीपीओ के रूप में तैनात किया गया है।




कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ विशेष इकाइयों में भेजा गया है:
- सहरियार अख्तर, जो मुजफ्फरपुर पूर्वी में एसडीपीओ थे, को अब बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में एएसपी के पद पर भेजा गया है।
- प्रेमचंद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, शिवहर को बीएमपी-16 (बिहार मिलिट्री पुलिस) में एएसपी के रूप में पदस्थापित किया गया है।
- सुमित कुमार, एसडीपीओ हिलसा को भी बिहार पुलिस अकादमी में वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है।
- राजेश कुमार, जो निगरानी विभाग में डीएसपी थे, को झाझा में एसडीपीओ बनाया गया है।
- ज्योति शंकर, साइबर क्राइम डीएसपी, नालंदा को पूर्णिया सदर (1) का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
- कुमार ऋषि राज को हिलसा अनुमंडल में एसडीपीओ के पद पर पदस्थापित किया गया है।