बिहार के कैमूर (Kaimur) जिला से एक दुर्घटना घटी है जहां छत पर पसारा हुआ कपड़ा उतारने गई एक गर्भवती महिला के ऊपर बिजली गिर गई जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है। मामला कुदरा थाना क्षेत्र के केवड़ी गाँव का बताया जा रहा है, जहां केवड़ी गाँव निवासी विकास पाल की 22 वर्षीय पत्नी ममता देवी की बिजली गिरने से मृत्यु हो गई हो गयी।
इलाके में पसरा मातम
इस घटना के बाद महिला के परिजनों के गाँव वालों को और मदद से महिला को कुदरा पीएचसी में ले गए, जहां डोक्टरों ने महिला को मृत घोषित करार दे दिया। उसके बाद परिजनों ने कुदरा पुलिस को इसकी सूचना दी। तभी पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया।
ससुर ने दी जानकारी
बता दें की मृतिका के ससुर सोमनाथ पाल ने बताया कि आज सुबह से ही मौसम खराब था फिर दोपहर करीबन 1:00 बजे अचानक बादल गरजने लगे और तेज बारिश होने लगी तभी उनकी बहु कपड़ा लाने के लिए छत पर गई जैसे ही कपड़ा लेकर आ रही थी, बिजली उसपर गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई है। साथ ही ससुर ने बताया कि ममता की शादी अप्रैल 2021 को हुई थी और वह महीने से गर्भवती थी उसके साथ ही उसके बच्चे की भी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजे का मांग किया है।