पटना: बिहार की राजनीति में अपने विवादित बयानों और हरकतों के लिए मशहूर गोपाल मंडल इस बार गंभीर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। होली के जश्न में बहकना इस बार उन्हें भारी पड़ सकता है। अश्लील गानों पर डांस करने और नर्तकी के गाल पर 500 रुपये का नोट चिपकाने के मामले में गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
बेल नहीं ली, तो जेल जाना तय!
बिहार पुलिस इस पूरे मामले पर पैनी नजर बनाए हुए है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी कुंदन कृष्णन ने साफ कर दिया है कि विधायक को बेल लेनी होगी, नहीं तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, जिन धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है, उनमें उन्हें बेल मिल सकती है, लेकिन अगर बेल नहीं ली गई, तो जेल जाने की नौबत आ सकती है।
क्या है पूरा मामला?
9 मार्च को नवगछिया के गोशाला में एनडीए के होली मिलन समारोह के दौरान विधायक गोपाल मंडल ने एक नर्तकी के साथ अश्लील डांस किया और उसके गाल पर नोट चिपका दिया। यही नहीं, 10 मार्च को एक हाई स्कूल में आयोजित दूसरे होली मिलन समारोह में उन्होंने गायक छैला बिहारी के साथ अश्लील गीत गाने शुरू कर दिए। जब उनका माइक बंद किया गया, तो छैला बिहारी ने उन्हें अपना माइक दे दिया, जिससे विधायक दोबारा गाने लगे।
वायरल वीडियो ने खोली पोल, अब दे रहे सफाई
जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो बवाल मच गया। मामले की गंभीरता को भांपते हुए गोपाल मंडल ने यू-टर्न लेते हुए सफाई दी। उन्होंने कहा कि “हम बैठे हुए थे, तभी गायिका झुक गई। हमने उसे प्रोत्साहित करने के लिए 500 रुपये दिए, जो उसके गाल पर लग गया।”
हालांकि, वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक खुद अपनी जेब से नोट निकालकर नर्तकी के गाल पर चिपकाते हैं। वहीं, अश्लील गाने गाने के सवाल पर भी उन्होंने पल्ला झाड़ लिया और कहा कि “चार-चार माइक थे, किसने गाया, पता नहीं!”