JAMSHEDPUR: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर साक्षी स्थित बसंत टॉकीज गोल चक्कर (शहीद गोलचक्कर) परिसर में कैंडल मार्च निकाला गया। जेपी युवा छात्र संघर्ष मोर्चा एवं शहीद स्मारक निर्माण समिति, जमशेदपुर के बैनर तले तीन क्रांतिकारी की याद में शहीद स्थल पर मोर्चा के संयोजक सह अध्यक्ष संजीव आचार्य के नेतृत्व में शहीद स्थल पर कैंडल जलाकर उन्हें नमन किया। 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। साथ ही कहा कि इन शहीदों के बलिदान से ही आज हम आजाद देश में है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
विभिन्न संगठन के लोग थे मौजूद
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती डी मनी, श्रीमती पिंकी विश्वास, श्रीमती जयंती जसवाल, श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती नीतू कुमारी, श्रीमती अंजना सिंह, मनदीप सिंह, हरमन सिंह, के निशान, आलोक रंजन, सुखविंदर सिंह, अभिषेक शर्मा, शिव कुमार यादव, अमन खान, कन्हैया पांडे, आशीष कुमार, आशीष पात्रो, सौरभ चटर्जी, भागवत मुखर्जी, निलेश कुमार, सुशांत कुमार, सुजल चंद्रा, राहुल दत्ता, सिद्धार्थ कुमार, करण कुमार, प्रसनजीत सिंह, अभिषेक सिंह, यस सिंह, मुकेश सिंह, महाराजा सिंह, रिंकू सिंह, अनिकेत बोरकर , पियूष शाह, जसप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, रविंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह, सैफ खान, खालिद खान, हुसैन खान , मोहम्मद रजा , विक्की खान, सरफराज हुसैन, शाहिद, बबलू खान, छोटू, सदाकत खान, सफीक, तुषार सेन, संदीप शर्मा , आनंद सिंह, सुशांत कुमार, मुकेश सिंह , सौरव चटर्जी, आनंद श्रीवास्तव, स्वपन राय , सुप्री साह, नीलू सिंह, अजय माझी, राजेश गोप, तपन प्रधान, अमन सिंह सहित संगठन के कई सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।