विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के लिए मंगलवार का दिन बड़ा राजनीतिक संबल लेकर आया। भागलपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह और उनकी पत्नी, भागलपुर की पूर्व मेयर सीमा साह, सैकड़ों समर्थकों के साथ वीआईपी में शामिल हो गए। यह घोषणा एक भव्य मिलन समारोह में की गई, जिसका आयोजन वीआईपी द्वारा किया गया था। इस मौके पर पार्टी के संस्थापक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने टुनटुन साह, सीमा साह और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि टुनटुन साह और सीमा साह जैसे संघर्षशील नेताओं का पार्टी में आना वीआईपी को ज़मीनी स्तर पर और मज़बूत करेगा। “इनकी समाजसेवा और जनसंपर्क की साख है। इनके आने से भागलपुर ही नहीं, समूचे प्रदेश में पार्टी को नई ताकत मिलेगी।
मिलन समारोह में वीआईपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी रही, जिनमें नुरुल होदा, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, डॉ. सुनील कुमार, रौशन सहनी, अर्जुन सहनी और इफ्तेखार अहमद प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ और जोश के साथ आयोजन ने यह संकेत दे दिया कि वीआईपी अब भागलपुर में बड़ा राजनीतिक चेहरा बनकर उभरने की तैयारी में है।
सहनी का बीजेपी पर हमला
अपने संबोधन में मुकेश सहनी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “भाजपा कभी नहीं चाहती कि अति पिछड़ा समाज आगे बढ़े। वे चाहते हैं कि पिछड़ा वर्ग हमेशा हाशिए पर बना रहे।” उन्होंने एलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वीआईपी पार्टी आधी सीटों पर अति पिछड़े समाज के उम्मीदवार उतारेगी। सहनी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर भी भाजपा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “अगर मौजूदा मतदाता सूची गलत है तो उसी सूची से चुने गए एनडीए सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह लोकतंत्र की हत्या है और संविधान के खिलाफ है।”
सिर्फ दलित नहीं, सबके नेता बनो.. जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान को दे दी नसीहत
सहनी ने कहा कि अतिपिछड़ों के साथ सबसे बड़ा धोखा बड़का झुट्ठा पार्टी ने किया है ! वोट लेती है लेकिन हक नहीं देती! 2020 में 110 सीटों में से सिर्फ 9% टिकट अतिपिछड़ों को दिया जबकि 15% वाले सामान्य वर्ग को 55 सीटें। इससे साफ पता चलता है कि भाजपा अतिपिछड़ों की विरोधी और सामाजिक न्याय की दुश्मन है! विकासशील इंसान पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में अतिपिछड़ा समाज को उनका हक़ 50% सीटें देगी!
टुनटुन साह का भावुक संबोधन
पार्टी की सदस्यता लेने के बाद टुनटुन साह ने कहा कि उनका मकसद बिहार को विकास की राह पर ले जाना है। उन्होंने मुकेश सहनी के संघर्ष को सलाम करते हुए कहा, “मैं उनका छोटा भाई बनकर उनकी नाव का केवट बनूंगा और उनकी नैया पार लगाऊंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि वीआईपी सिद्धांत आधारित और आदर्शवादी राजनीति करती है, यही वजह है कि उन्होंने इस पार्टी को चुना।