सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर बिक चुका है। एलन मस्क ने ट्विटर को सोमवार को खरीद लिया। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। इसके बाद ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल का बयान आया है।
जानें क्या कहा पराग ने
पराग अग्रवाल ने कहा कि ट्विटर का भविष्य अनिश्चित है। हमारे पास सभी सवालों के जवाब नहीं हैं। अहम बात है कि ट्विटर पराग को हटाती है तो एकरारनामे के मुताबिक कंपनी द्वारा पराग को 42 मिलियन डॉलर देने होंगे। ऐसे में पराग ने सभी कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि वह डील पूरी हो जाने तक कंपनी के सीईओ बने रहेंगे। ट्विटर के स्वतंत्र बोर्ड सदस्य चेयर ब्रेट टेलर ने कहा कि एक बार जब डील पूरी हो जाएगी तो मुझे यह नहीं पता कि किस दिशा में कंपनी जाएगी। ट्विटर प्राइवेट कंपनी हो जाएगी, कंपनी का बोर्ड भंग होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क ट्विटर के सभी कर्मचारियों से बात करेंगे।