मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में हुए पत्रकार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 25 जून को घटी इस घटना का मूल कारण शराब कारोबारी से केस पैरवी के लिये हुए 50 हजार रुपये की लेनदेन की बात सामने आई है। इसके साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरा:कार और बस की जोरदार टक्कर में कार के उड़े परखच्चे, आधा दर्जन लोग घायल
सिटी एसपी अवधेश शारोज दीक्षित ने बताया कि मृतक शिवशंकर झा जो एक पत्रकार थे, वे शराब के मामले में तीन बार जेल जा चुके हैं। वर्तमान में वे थाना में दर्ज मामले की पैरवी के नाम पर लोगों से पैसा वसूल कर पुलिस द्वारा काम नही करवा पा रहे थे। इस घटना के पीछे भी मुसहरी थाना क्षेत्र के शराब कारोबारी से केस में दर्ज नाम हटवाने के नाम पर 50 हजार रुपये उगाही का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल मृतक शिवशंकर झा ने शराब कारोबारी से 50000 रुपया लिया था और उसे आश्वसन दिया था कि थाना में दर्ज केस से कारोबारी के बेटे का नाम हटवा देंगे। लेकिन वो नाम नहीं हटवा पाए, जिसकी वजह से पैसा वापस करने का उनपर दबाव बनाया जा रहा था। हत्या से तीन दिन पहले आरोपी अवध सिंह,शराब कारोबारी और कुछ अन्य लोग मृतक के घर पर आकर धमकी दिए थे। लेकिन पत्रकार उनका पैसा नहीं लौटा पाए, जिसकी वजह से उनकी हत्या कर दी गई। इस केस में दो की गिरफ्तारी हुई है।