नरकटियागंज लौरिया मुख्य मार्ग पर जयमंगलापुर गांव के समीप दो बाईक की आमने सामने टक्कर हो गई है। जिसमें दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान रोआरी गांव निवासी दीपक साह और लौरिया गांव निवासी सौरभ साह के रूप में की गई हैं। घटना के बाद दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दीपक साह की गंभीर हालत बताते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया है। प्रशिक्षु डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि अस्पताल में पुलिस को भेजा गया था। दोनों में से एक घायल की हालत नाज़ुक थी। उसको बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेजा गया है। मामले की जांच पड़ताल के लिए पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया पवित्र जिसका अपमान कर रही है भाजपा : शैलेंद्र प्रताप सिंह
तरैया. बिहार में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं...