[Team Insider]: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले के हबीबपुर थाना अंतर्गत करोड़ी बाजार के नया टोला (Bomb blast in Karodi Market) में बम फटने से दो बच्चे घायल हो गए। करोड़ी बाजार में इससे पहले भी कई बार बम कांड हो चुका है। करोड़ी बाजार के नया टोला निवासी मोहम्मद परवेज के दो बेटे बाहर से खेलते हुए हाथ में बोतल लेकर आए, उसकी मां ने कहा यह गोला कहां से लाया है।
दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
इसे रख दो और खाना खा लो तभी बच्चे ने खेल खेल में उस बोतल को जमीन पर पटक दिया। दोनों भाई तबरेज उम्र महज 8 साल है और हसनैन उर्फ छोटू जिसकी उम्र महज 6 साल है घायल हो गए हैं। आनन-फानन में दोनों को परिजन ने उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज लाल के लिए ले गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।