बगहा के अनुमंडल क्षेत्र में रसोईया संघ का धरना प्रदर्शन और हड़ताल की वजह से सभी विद्यालयों में 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को मध्यान्ह भोजन कार्य बाधित रहेगा। छात्र-छात्राएं को विद्यालय में प्राप्त होने वाले एमडीएम भोजन नहीं मिलेगा। बगहा एक व दो रसोईया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयकिशोर साह ने गुरुवार के दिन बगहा एक व दो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड एमडीएम प्रभारी सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है। पत्र के अनुसार अनुमंडल अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में कार्यरत रसोइया अपने-अपने विद्यालय में मध्यान भोजन को बंद करके दो एकदिवसीय हड़ताल व धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। धरना में संघ के वरिष्ठों के नेतृत्व में अपनी 13 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा जाएगा। जिसमें जीवन यापन के लिए न्यूनतम मजदूरी भुगतान करने का मुद्दा प्रमुख होगा। रसोइयों को मात्र 1550 रुपए का मानदेय मिलता है जो कहीं से भी सम्मानजनक राशि नहीं है। यह भी एक वर्ष में मात्र 10 माह ही मिलता है जबकि काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है।
प्रवासी अल्पसंख्यकों से बोली ममता बनर्जी.. बंगाल में रहें और वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को बीरभूम के इलमबाजार में एक...