Bihar Big News: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राज्यपाल सचिवालय में कार्यरत दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

2011 बैच के आईएएस संजय कुमार, जो राज्यपाल सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे, और 2013 बैच के आईएएस महाबीर प्रसाद शर्मा, जो अपर सचिव के रूप में तैनात थे — दोनों अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया गया है। फिलहाल ये दोनों अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देकर पटना में अन्यत्र पदस्थापन की प्रतीक्षा करेंगे।
दो नए अधिकारियों की तैनाती
इनकी जगह दो नए IAS अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नालंदा में बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में कार्यरत 2014 बैच के आईएएस डॉ. नन्द लाल आर्य को राज्यपाल सचिवालय में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है। वे अगले आदेश तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे।
Bihar DSP transfer list: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल
इसके साथ ही, मंत्रिमंडल सचिवालय, पटना में अपर सचिव के पद पर कार्यरत 2014 बैच के आईएएस सुमन कुमार को भी स्थानांतरित कर राज्यपाल सचिवालय में अपर सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ साथ बिहार सचिवालय सेवा के 23 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है।