कोनेरू हम्पी ने फिडे महिला शतरंज विश्व कप 2025 में इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। जॉर्जिया के बटुमी में हुए क्वार्टर फाइनल में हम्पी ने चीन की सोंग युक्सिन को हराया, पहले गेम में जीत और दूसरे में ड्रॉ खेलकर अंतिम चार में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की लेई टिंगजी से होगा। इस उपलब्धि से हम्पी ने अगले महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भी जगह पक्की कर ली है।
WCL 2025: अगर खेलना नहीं था, तो आए ही क्यों.. भारतीय खिलाड़ियों पर भड़क गए शाहिद अफरीदी
इसके साथ ही, भारत की एक और खिलाड़ी, दिव्या देशमुख ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में हमवतन डी हरिका को टाईब्रेक में 2-0 से हराया। दिव्या का अगला मुकाबला चीन की तान झोंगयी से होगा। यह पहला मौका है जब दो भारतीय महिलाएं विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची हैं, जो भारतीय शतरंज के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।
India-Pak Legends Match Canceled: धवन-इरफ़ान-युसूफ समेत इन क्रिकेटरों ने खेलने से किया था इनकार ..
फिडे महिला शतरंज विश्व कप 2025 जॉर्जिया के बटुमी में, ग्रैंड बेलाजियो होटल एंड कसीनो में खेला जा रहा है। फाइनल और तीसरे स्थान के लिए मैच 26 से 28 जुलाई 2025 तक होंगे।