रांची: साईबर ठगी से जुड़ा मामला सामने आ रहा जिसमें झारखंड पुलिस के डीजी मुरारी लाल मीणा की आवाज में उनके करीबी से ही साइबर अपराधियों ने दो लाख रुपये की ठगी कर ली है। बता दें मुरारी लाल मीणा वर्तमान में डीजी रेल के पद पर पदस्थापित हैं और वो इस साल 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले हैं। बताया जा रहा कि झारखंड पुलिस की साइबर सेल पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जिस खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, उस खाता के खाताधारक तक पहुंचने के लिए पुलिस प्रयासरत है। जानकारी के अनुसार, ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए साइबर अपराधियों ने वॉयस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया। इसी के तहत साइबर अपराधियों ने डीजी रेल मुरारी लाल मीणा के करीबी को एक अज्ञात नंबर से काल किया। पहले हाल-चाल जाना। इसपर करीबी को लगा कि मुरारी लाल मीणा ही उससे बात कर रहे हैं। इसके बाद उक्त अज्ञात नंबर वाले साइबर अपराधी ने मुरारी लाल मीणा के आवाज में ही उनके करीबी से कहा कि वे अभी अस्पताल में हैं। उनके एक पारिवारिक सदस्य का ऑपरेशन होना है। दो लाख रुपये की तत्काल जरूरत है, उसके बाद ही आपरेशन हो पाएगा। वे बाद में उक्त रुपये वापस कर देंगे। उसने तत्काल आरटीजीएस करने को कहा। इसके लिए उसने अपना खाता नंबर भी दे दिया। डीजी के करीबी को लगा कि आवाज तो उन्हीं की है, वे जरूर किसी परेशानी में हैं, इसलिए उन्होंने दो लाख रुपये आरटीजीएस कर दिया। इसके बाद पता चला कि वो ठगी के शिकार हुए है।
IPS कुंदन कृष्णन का DG में प्रमोशन, सारण SSP बने DIG, जानिए और किनका हुआ प्रमोशन
Bihar IPS Promotion: नए साल से ठीक पहले बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा और अहम फैसला लेते हुए...




















