बिहार में बदलते मौसम और अगलगी की घटनाएं आम सी हो गई है, कहीं तेज हवा के साथ हुई बारिश तो कहीं धूप की तपिश। दोनों ने चिंगारी को हवा दी है, जिसकी वजह से एक छोटी सी चिंगारी ने कई घरों को तबाह कर दिया है। शायद कोई ऐसा दिन ना हो जब अगलगी की घटनाएं ना घटी हो। इसी कड़ी में ताजा मामला सीतामढ़ी का है, जहां घर में लगी आग ने दो घरों के साथ दो जिंदगियां को जलाकर खाक कर दिया। एक साथ हुए दो मौत से परिवार और गांव में मातम का माहौल है। वहीं वक्त पर दमकल की गाड़ियां ना पहुंचने से लोगों में काफी आक्रोश हैं।
विवादों से बेपरवाह रहे बाबा बागेश्वर का बिहार दौरे का आज आखिरी दिन
वक्त पर नहीं पहुंच पाई दमकल की गाड़ियां, लोगों में दिखा आक्रोश
दरअसल, सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना क्षेत्र के मरपा ईश्वरदास गांव में दो घर में अचानक आग लग गई। इस अगलगी में घर में सोए 2 लोगों की जलकर मौत हो गई है। मृतक की पहचान मरपा ईश्वरदास गांव निवासी ठगा शाह तथा उनके दामाद के भाई के रूप में की गई है। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गया।वहीं सूचना देने पर भी दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है एक ही परिवार के 2 लोगों की जलकर हुई मौत से परिवार में मातम का माहौल है।
इधर, इस घटना के बाद लोगों का रो- रो कर बुरा है। वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं स्थानीय प्रशासन भी सुप्पी प्रखंड के मरपा ईश्वरदास गांव में पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रही है।